Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – प्रेम विवाह के चलते बहनोई को टारगेट करने वाला साला अपने तीन साथियों के साथ गिरफ्तार

चूरू व झुंझुनू पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पाई बड़ी सफलता

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के ग्राम महपालवास मे बहन का प्रेम विवाह करना एक भाई को रास नहीं आया था। जिसके चलते साले द्वारा ही अपने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही घटना मे प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी जप्त किया गया था । अब इस प्रकरण में चार मुख्य मुल्जिम रिंकु, दक्षित, सुमित व विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने अपनी मॉनिटरिंग में खुलासे हेतु 1 ASP, 1 CO, 6 SHO के पर्यवेक्षण में कुल 10 टीमों का गठन किया गया था । जिसपर गठित टीमों द्वारा 200 से अधिक व्यक्तियों से पुछताछ व 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये जिसके परिणामस्वरूप आरोपी रिंकु, दक्षित, सुमित व विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किये जा रहे है। इन चारों आरोपियों को गांव मेहरासर थाना सरदारशहर से चूरू पुलिस व झुंझुनू पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया और अनुसंधान के बाद अपराध प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू