Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – भाभी के हत्यारे देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाने के सामने मौके पर ही दबोचा आरोपी राधेश्याम दर्जी को

पुलिस थाने के बाहर ही कल दिनदहाड़े अपनी ही भाभी की थी हत्या

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] पुलिस थाने के बाहर ही कल दिनदहाड़े अपनी ही भाभी अंजू देवी पत्नी रमाकांत दर्जी की धारदार हथियार से हत्या करने वाले देवर राधेश्याम को पुलिस की सूझबूझ से मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि अंजू देवी पत्नी रमाकांत उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नं. 4 केशवराय जी का मौहल्ला उदयपुरवाटी की हत्या करने वाले आरोपी उसके देवर राधेश्याम पुत्र जीवण राम दर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या क्यों कर की गई इसकी गहनता से पूछताछ की जा है। अंजू देवी का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस थाने में हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की तत्परता के कारण उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर पुलिस नहीं पहुँचती तो आरोपी राधेश्याम दर्जी मौका देख कर वहां से फरार हो जाता।