Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू जिले के इस गांव में भाई ने ही ले ली भाई की जान

झुंझुनू जिले के पौंख में चचेरे भाई की तलवार से हत्या

28 वर्षीय शंकर पुत्र गिरधारी मेघवाल की हुई हत्या

आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमों का गठन

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के पौंख गांव में देर शाम ताऊ के लड़के द्वारा अपने चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर देने की खबर निकल कर सामने आ रही है। । तलवार से गला काटने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब युवक जमीन पर पड़ा था और उसकी 80 फीसदी गर्दन कटी हुई थी, खून बह रहा था। युवक को पुलिस ने तुरंत उसे गुढ़ागौड़जी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार पौंख गांव के रहने वाले दो परिवारों में शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। पहले से भी किसी बात को लेकर रंजिस थी। शाम की कहासुनी के बाद दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ। इस झगड़े के बाद रात करीब 8 :30 बजे 28 साल के शंकर पुत्र गिरधारी मेघवाल की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। मर्डर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस इसे दोनों परिवारों की आपसी रंजिश मान रही है। मृतक अविवाहित था। वह गांव में रहकर ही मजदूरी करता था तथा आरोपी किशोर पेशे से ड्राइवर है जो पंजाब में गाड़ी चलाता है। थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में चार टीमों का गठन किया गया है जो आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। यह पौंख के पुराने बस स्टैंड की घटना है। वही सूत्रों से यह जानकारी भी मिल रही है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।