Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू में अपराधियों की अवैध संपत्ति पर पुलिस का बुलडोजर एक्शन

Part – 2 coming soon

सूरजगढ़ क्षेत्र के बलौदा गांव में भारी पुलिस जाब्ते के बीच चला पीला पंजा

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में झुंझुनू पुलिस और प्रशासन की तरफ से एक और सख्त कार्रवाई देखने को मिली है जिसके चलते आज प्रशासनिक लवाजमे के साथ भारी पुलिस जाब्ते की उपस्थिति में अपराधियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर के पीले पंजे ने सारे अतिक्रमण ध्वस्त कर डाले। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूरजगढ़ क्षेत्र के बलौदा गांव में दलित युवक की शराब कारोबार से जुड़े हुए लोगों द्वारा पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्त में भी ले लिया था लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर जब से मारपीट करने का जो वीडियो वायरल हुआ। उसके बाद से यह पूरा मामला हाई प्रोफाइल बन गया। पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी पुलिस और सरकार पर तल्ख़ टिप्पणी देखने को मिली। सरकार की साख पर बात आती देख पुलिस ने अपराधियों की अवैध संपत्ति का आकलन करवाया और आज इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।