Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News bulletin – देखिए टॉप फोर झुंझुनू क्राइम न्यूज़ ऑफ टुडे

झुंझुनू जिले के पिलानी, धनुरी और सदर थाना पुलिस से मिल रही है खबर

झुंझुनू, झुंझुनू जिले से आज क्राइम से जुडी चार बड़ी अपडेट पुलिस से मिल रही है जिसमे पुलिस थाना सदर झुन्झुनू ने घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने के मामले में 09 माह से फरार वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सुशिल उर्फ लुहारड़ा निवासी बाकरा पुलिस थाना सदर झुन्झुनू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वही इस प्रकरण में मुल्जिम राजवीर, धर्मपाल उर्फ डाल , जयंत उर्फ देवा,लबीर को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है। वही पुलिस थाना धनूरी की टीम ने मारपीट, घर में तोड़फोड़ व आग लगाने का आरोपी सौरभ कुमार निवासी खरखड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना पिलानी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के मामले में सहयोगी आरोपी सुमित ऊर्फ बच्ची निवासी वार्ड न. 19 काठ मण्डी रोहतक थाना सिवाजी रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वही अगली खबर भी पिलानी थाने से ही निकल कर सामने आ रही है जिसमे 6 साल से फरार स्थाई वारंटी को ग्राम विजय नगर थाना माढण जिला कोटपुतली से किया गया है।
गिरफ्तार स्थाई वारंटी नवलसिह भैसलाना थाना सदर, कोटपुतली का निवासी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू