Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – स्कूल के चौकीदार के हाथ पैर बांधकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक महीने बाद दूसरी बार हुई चोरी

झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे से जुड़ा है मामला

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] गुढ़ागौड़जी कस्बे के मोहनलाल मोदी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने स्कूल के चौकीदार के हाथ पैर बांधकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चौकीदार फतेह चंद स्कूल में चारपाई पर सोया हुआ था वही अज्ञात बदमाशों ने रात करीब 2 बजे चौकीदार को चारपाई से बांध दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोर स्कूल से कंप्यूटर लैब के ताले तोड़कर बैटरी इनवर्टर चोरी कर ले गए। चोरी की घटना की सूचना पर गुढा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने बताया कि 1 महीने पहले भी स्कूल में चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दी हुई है। वहीं 1 महीने के बाद फिर से अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कंप्यूटर बैटरी इनवर्टर चोरी कर ले गए। गौरतलब है कि गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। लेकिन गुढ़ागौड़जी पुलिस अज्ञात चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। स्थानीय लोग अब लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर पुलिस रात को गश्त करती है या नहीं ।