Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू शहर में सामने आया दबंगई का मामला : शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो दुकान में तोड़फोड़ कर की मारपीट

झुंझुनू शहर के चूणा चौक की है घटना

गल्ले से रुपए निकाल कर ले जाने का भी लगाया आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू शहर मैं दबंगई का एक मामला सामने आया है जिसमें शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया गया इसके साथ ही दुकानदार के साथ मारपीट भी की गई। झुंझुनू शहर के चूणा चौक पर दुकान चलाने वाले अशोक कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रजनीश जोशी पिछले दो-तीन दिन से मेरे को लगातार परेशान कर रहा था। वह शराब के लिए पैसे मांग रहा था। सोमवार देर शाम को फिर दुकान पर आया और शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर उसने दुकान में तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया और मेरे साथ मारपीट भी की। वही अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जाते वक्त आरोपी रजनीश जोशी उसके गल्ले में रखे हुए 2100- 2200 रु भी निकाल कर ले गया। अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची मौका मुआयना करवाया गया तथा दुकानदार अशोक कुमार का बीडीके अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अशोक कुमार ने चुना चौक में गणपति टी स्टाल के नाम से एक छोटी सी दुकान कर रखी है जिसमें चाय और समोसे बनाकर अपनी आजीविका चलाता है।