Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनूं निवासी पर रेप कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज

महिला थाना एसआई सुमन सिंह शेखावत ने बताया कि 19 साल की युवती ने रविवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज कराई है

21 जुलाई 2021 को रजत उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ बेंगलुरु ले गया। जहां उसके साथ जबरन रेप किया

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के दूधवाखारा थाना इलाके में एक युवती से रेप कर अश्लील क्लिपिंग बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।महिला थाना एसआई सुमन सिंह शेखावत ने बताया कि 19 साल की युवती ने रविवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि झुंझुनूं निवासी रजत जाट उनके पड़ोस में रहता है। 21 जुलाई 2021 को रजत उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ बेंगलुरु ले गया। जहां उसके साथ जबरन रेप किया। इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। अश्लील वीडियो को शेयर करने की धमकी देकर रेप किया। करीब 15 दिन बाद उसे वापस घर छोड़ गया।
आरोप है कि आरोपी रजत उसके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही शादी करने का दबाव बना रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया है।