Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ राजकुमार शर्मा और सांसद नरेंद्र कुमार चुनाव हारे

विक्रम सिंह जाखल ने नवलगढ़ में पहली बार खिलाया कमल, मंडावा से रीटा चौधरी की फिर फतह

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र और मंडावा विधानसभा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें तीन बार से विजयी विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा चुनाव हार गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के विक्रम सिंह जाखल ने इनको शिकस्त दी है। विजय की घोषणा होने के साथ ही विक्रम जाखल के समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया और उन्होंने विक्रम जाखल जिंदाबाद के नारे लगाए। वही इस अवसर पर विक्रम जाखल ने कहा कि पहली बार नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कमल खिला है। यह नवलगढ़ के युवा और सर्व समाज की जीत है। नवलगढ़ की सारी परेशानियां दूर होगी, भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त नवलगढ़ होगा। वही झुंझुनू जिले की सबसे बड़ी हॉट सीट जहां पर सांसद नरेंद्र कुमार और कांग्रेस से विधायक रीटा चौधरी के बीच मुकाबला था। उसमें विधायक रीटा चौधरी ने सांसद नरेंद्र कुमार को पटकनी दे दी है। इस अवसर पर रीटा चौधरी ने कहा कि यह विकास की जीत है विकास हमेशा से चुनाव में मुद्दा रहा है वही उनका कहना था कि मंडावा के लोगों के बीच में रहना ही मंडावा की जनता ज्यादा चाहती है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू