Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – होटल के अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का पीला पंजा

एक्शन में सीकर नगर परिषद वही झुंझुनू नगर परिषद ने रसूखदारों को दे रखी है खुली छूट

सीकर, शहर के कल्याण सर्किल स्थित होटल नटराज पर आज नगर परिषद व जिला प्रशासन की कार्रवाई

शहर के कल्याण सर्किल के पास बनी हुई है होटल नटराज

होटल के अतिक्रमण क्षेत्र को तोड़ा गया

भारी पुलिस जाप्ता के साथ में नगर परिषद के अधिकारी व जिला प्रशासन से एडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद

बता दे कि कुछ भाजपा नेताओ पर लग रहे झुंझुनू नगर परिषद को संरक्षण देने के आरोप