Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, विशेष

Video News – खेतड़ी के खदान हादसे में एक अधिकारी की मौत का दावा

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने किया दावा, लेकिन प्रशासनिक पुष्टि अभी नहीं

खेतड़ी, नीमकाथाना जिले के खेतड़ी में हिंदुस्तान कोपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में 15 अफसर में से 14 को बाहर निकालने की जानकारी सामने आ रही है। वही न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक अफसर की मौत का दावा भी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 राउंड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। बचाए गए अफसर में सात घायलों को जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दे कि नीमकाथाना जिले कि खदान में मंगलवार शाम को एक हादसे में 15 अधिकारी कर्मचारी फस गए थे। खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चैन टूटने की बात सामने आई थी। 14 मई की शाम को केसीसी के समेत विजिलेंस की टीम भी खदान में नीचे उतरी थी और रात 8:10 पर निकलते समय यह हादसा हुआ था। वही ए एन आई समाचार एजेंसी ने एक अधिकारी की मौत का दावा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एसडीआरएफ के एक कार्मिक का वीडियो भी डाला है। जिसमें वह एक अधिकारी की मौत का दावा कर रहे हैं। यह दावा समाचार एजेंसी ए एन आई के द्वारा किया गया है लेकिन इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की प्रशासनिक पुष्टि सामने नहीं आई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट