Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), मनोरंजन, विशेष

Video News – आज ब्यायो ज्यासी आपरलो कॉमेडी किंग “शराबी” अंजी उर्फ़ अनिल नुआ

ज्यादातर मारवाड़ी कॉमेडी की ‘टूम’ पातल फाड़ने पहुंची अंजी क घरा

झुंझुनू से नंदू भी अपने बंधु को देने पंहुचा बधाई

झुंझुनू, आज ब्यायो ज्यासी आपरलो कॉमेडी किंग “शराबी” अंजी उर्फ़ अनिल नुआ। जी हा, राजस्थान के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार अनिल नुवा अंजी का आज विवाह है। शादी से एक दिन पहले प्रतिभोज में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने तड़का मारा ये तो कहना है झुंझुनू के कलाकार नंदू का। पर साची बात तो या है कि सारा का सारा ये पातल फाड़ने क खातिर ही गया था। झूठ बोलू तो आज देख लियो आज जंग क मैदान में आपरल अंजी ने सारा छोड़ कर भाग्याया होगा। शादी में रवि सुथार कॉमेडियन , मामा भांजा पूरी टीम, बनवारी लाल कॉमेडियन, सुनील कॉमेडियन, दिलीप कॉमेडियन & टीम, आर्टिस्ट सुनीता प्रजापति और झुंझुनू से कॉमेडियन नंदू राजस्थानी अपनी टीम के साथ पहुंचे। इसके साथ ही प्रदेश के अनेक कलाकारों ने पहुंचकर अनिल नुआ अंजी को शादी के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनिल नुवा जोकि अंजी के नाम से सुप्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार हैं। इनके दो भाइयों की शादी अलग-अलग दिन एक साथ की जा रही है यानी आपका प्यारा अंजी आज अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए बरात लेकर जा रहा है। वही गौरतलब है कि भले ही अंजी शराबी के किरदार में लोगों को गुदगुदाते हो लेकिन यह किसी भी प्रकार का स्वयं नशा नहीं करते हैं और समय-समय पर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए अपील भी करते हैं। शेखावाटी के इस कलाकार को हमारी तरफ से भी ढेर सारी शुभकामनाए।