Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को खुले मंच से बता दिया नाबालिग

वही कहा – कांग्रेस का कोई ठेकेदार हिंदुस्तान में है तो वह है मुसलमान

झुंझुनू, झुंझुनू में आज मुस्लिम महापंचायत को संबोधित करते हुए मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार ने इस इशारो – इशारों में कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को नाबालिग करार दे दिया उन्होंने कहा कि हम पर नाबालिंग थोप दिया गया है। वही उनका कहना था कि अपने को कांग्रेस का ठेकेदार समझते हैं यदि हिंदुस्तान में कांग्रेस का कोई ठेकेदार है तो वह मुसलमान है। कांग्रेस हमसे ही शुरू होती है। वही चौपदार ने कहा कि यह नहीं होने देंगे की वोट हमारा और नेतागिरी आपकी, वोट हम देंगे तो नेतागिरी भी हमारी होगी और वोट भी हमारा होगा। आगे उन्होंने कहा – सोचते हैं यह कर देंगे वह कर देंगे तो खुला घूमता हूं सरकार ने एक गन मैन दे रखा है वह भी कल से घर पर छोड़ दूंगा और खुला घुमुंगा जो करना है वह कर लेना।