Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ठेका कर्मचारी की मौत का मामला : 10 लाख रुपए देने पर बनी सहमति

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा परिजनों को, करंट से हुई थी ठेका कर्मचारी की मौत

ठेका कम्पनी में नौकरी और इंश्योरेंस के 6 लाख देंगे पीडि़त परिवार को

झुंझुनू, करंट लगने से बिजली निगम में ठेका कर्मचारी की मौत के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की मांग भी प्रशासन ने मान ली। ठेका कम्पनी की ओर से दस लाख रुपए नकद, इंश्योरेंस के 6 लाख देने और छोटे भाई को ठेका कम्पनी में नौकरी देने पर सहमति बनी। इसके बाद मृतक  के शव के पोस्टमार्टम सहमति बनी। झुंझुनूं शहर में रविवार को किसान कॉलोनी में किसान द्वार के पास बिजली लाइनों फाल्ट हो गया था। सूचना पर बिजली निगम में काम कर रहे कोलिंडा निवासी अनिल जाखड़ (25) पुत्र देवकरण सिंह फाल्ट निकालने के लिए पहुंचा था। इस दौरान उसको करंट लग गया। घायल होने पर बीडीके अस्पताल ले जाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन और ग्रामीण झुंझुनूं पहुंचे और प्रशासन से मुआवजा देने की थी। परिजनों ने 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। काफी संख्या में लोग कलेक्टर के बंगले के सामने धरने पर बैठे थे। इसके बाद परिजनों, बिजली निगम, प्रशासन और ठेकेदार कम्पनी के बीच समझौता हुआ। परिजनों की बात मान ली गई। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया गया।