Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – हैवानियत की हद पार : झांसा देकर घर का काम करवाने के लिए लेकर आए यूपी के युवक को, बंधक बनाकर की मारपीट

निर्दयियो के चंगुल से भागकर स्थानीय व्यक्ति की मदद से पहुंचा पुलिस थाने

झुंझुनू जिले के पिलानी थाने में पीड़ित ने लगाई गुहार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी क्षेत्र से एक मन को दहला देने वाली हैवानियत और निर्दयता की खबर निकल कर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के एक युवक को घर का काम करने के लिए मजदूरी का झांसा देकर श्योसिंहपुरा लाया गया। वहां पर बताए गए अनुसार ना तो युवक को पैसा दिया गया उल्टे उसे घर में बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा गया। पीड़ित युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने पहले भी एक दिन उनके चंगुल से छूट कर भागने का प्रयास किया था लेकिन आधे रास्ते से ही उसे आरोपी दोबारा पकड़ कर ले गए और जान से मारने की धमकी दी और घर पर बंधक बना लिया। आज फिर से पीड़ित युवक ने हिम्मत करके घर से फरार हुआ और स्थानीय व्यक्ति की मदद से पिलानी पुलिस थाने पहुंचा। जहां पर उसने आपबीती बताई। पीड़ित युवक द्वारा बताई गई आपबीती को सुनकर और उसके शरीर पर मारपीट के बने निशानों ने आरोपियों की हैवानियत की सारी कहानी बयान कर दी।