Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), विशेष

Video News – झुंझुनू के गणेश मंदिर में सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

झुंझुनू में मची हुई गणेश महोत्सव की धूम

झुंझुनू, झुंझुनू में भी अब गणेश महोत्सव की धूम देखने को लगातार मिलने लगी है। दूसरे राज्यों के कलाकार गणेश जी की प्रतिमाओं को यहां पर सुंदर आकर प्रदान करते हैं और गणेश चतुर्थी के अवसर पर विधि विधान पूर्वक गणेश महोत्सव शुरू होता है। झुंझुनू शहर में आज अनेक स्थानो पर भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी और कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में आपको बता दे कि झुंझुनू के गणेश मंदिर पर वार्षिक मेले का आयोजन होता है। गणेश मंदिर के महंत रामावतार पुजारी ने जानकरी देते हुए बताया कि श्री श्री 1008 कल्याण दास जी महाराज द्वारा इस गणेश मंदिर की स्थापना की गई थी। मंदिर परिसर में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित है वहीं पास में ही यहां पर धूणा भी जलता है और मंदिर के बिल्कुल सामने कल्याण दास महाराज जी का समाधि स्थल है और उसके पास में ही पंडाल के अंदर भगवान गणेश की विशाल भव्य प्रतिमा लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। वही गणेश मंदिर के बाहर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगना शुरू हो गई। गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष बुधराम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान गणेश के दर्शन हेतु सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है वहीं गणेश सेवा समिति द्वारा इस अवसर पर मेले का आयोजन भी किया जाता है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू