Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में साइबर फ्रॉड : कमाई करवाने का झांसा देकर ठगे एक लाख तैतीस हजार

साइबर पुलिस थाना झुंझुनू में पीड़ित के पिता ने दी रिपोर्ट

झुंझुनू, कमाई करवाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है जिसमें परिवादी के पिता ने साइबर पुलिस थाना झुंझुनू में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि युवती खुशबू तथा उसके परिवार द्वारा संगठित रूप से फ्रॉड किया जा रहा है। इस फ्रॉड में आकर के मेरे पुत्र अनिल कुमार जांगिड़ ने अपने 1,33,298 रुपए का गंवा दिए। इसमें खुशबू द्वारा एक वीडियो बनाया गया जिसमें उन्होंने बोला कि आपको ₹4000 से ₹5000 कमाने हैं। तो आप नीचे दिए गए इंस्टाग्राम हैंडल पर मैसेज करें। उसके बाद मेरे पुत्र द्वारा जब उस पर मैसेज किया तब उनके द्वारा अपने आप को Groww कंपनी बताया गया। उसके बाद में ₹2000 ट्रांसफर किये। उसके बाद में लेट फीस, जीएसटी एंड अदर चार्ज के लिए कुल 1,33,298 रुपए ट्रांसफर करवाकर हड़प लिए गए। बाद में उनके फोन पे नंबर पर कॉल करने पर उन्होंने अपने आपको RZ-1/1 फर्स्ट फ्लोर,इंदिरा पार्क, उत्तम नगर,न्यू दिल्ली का बताया। उसके बाद मेरे पुत्र ने अपने दोस्त को इस पत्ते पर भेजा तो पता चला यहां पर कोई ऑफिस नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस लड़की के द्वारा अलग-अलग नाम बदलकर इंस्टाग्राम पर बड़े स्केल पर फ्रॉड किया जा रहा है। परिवादी के पिता कमल जांगिड़ निवासी केहरपुरा खुर्द जिला झुंझुनू ने इस मामले को लेकर साइबर पुलिस थाना झुंझुनू में रिपोर्ट दी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू