Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – अजाडी कला निवासी युवक मौत प्रकरण में गतिरोध समाप्त, मुख्य आरोपी दस्तयाब

शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा

पुलिस ने मुख्य आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के अजाडी कला निवासी रणवीर मेघवाल की मौत के प्रकरण के मामले में गत तीन दिनों से चल रहा गतिरोध आज सोमवार को समाप्त हो गया। जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। डीवाईएसपी शंकरलाल छाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि अजाडी कला प्रकरण में परिजनों की मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग थी। इस मामले में हमने मुख्य आरोपी को दस्तयाब कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया है, वही अनुसंधान जारी है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर रविवार तक परिजनों एवं ग्रामीणों का धरना जारी था। जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात था। अजाडी कला निवासी युवक रणवीर मेघवाल के परिजन एवं ग्रामीण हत्या का आरोप लगाते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी को दस्तयाब कर लिया जिसके बाद आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।