Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनूं जिले के मंडावा निवासी युवक पर चूरू में जानलेवा हमला

आपसी रंजिश को लेकर 21 साल के युवक पर सरियों व पाइप से हुआ जानलेवा हमला

अपने ननिहाल चूरू गया हुआ था युवक, पुलिस पहुंची अस्पताल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर में आपसी रंजिश को लेकर 21 साल के युवक पर सरियों व पाइप से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली।एसआई लियाकत अली ने बताया कि झुंझुनूं जिले के मंडावा निवासी अमान (21) अपने ननिहाल चूरू के वार्ड नंबर 25 में आया हुआ था। गुरुवार देर शाम को वह घर के बाहर बैठा था। तभी अचानक उज्जेफा, नय्यूम उर्फ हवा, रफीक उर्फ फीकू व साहिल आदि सरिए व पाइप आदि लेकर पहुंचे। आरोपियों को देखकर अमान घर में चला गया तो उन्होंने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और अस्पताल चौकी पुलिस भी इमरजेंसी वार्ड में पहुंची। पुलिस ने घायल युवक के घटना की जानकारी ली। फिलहाल इसको लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।