Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – कोर्ट परिसर में वकील के साथ मारपीट के मामले में तत्काल गिरफ्तारी की मांग

मानवाधिकार एवं दलित संयुक्त संगठनों की ओर से पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

मारपीट में अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वालो के खिलाफ भी कार्रवाई की माँग

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] तहसील कार्यालय में अनुसूचित जाति के मानवाधिकार अधिवक्ता एवं कार्यकर्ता हंसराज कबीर के साथ न्यायालय परिसर में मारपीट करने वाले गुंडा तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं मारपीट में अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मानवाधिकार एवं दलित संयुक्त संगठनों की ओर से पुलिस अधीक्षक के नाम तहसीलदार गजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में लिखा है कि 24 जनवरी 2023 को छापोली निवासी अधिवक्ता हंसराज कबीर उदयपुरवाटी कोर्ट परिसर में ही थे, तभी आरोपी विकास कालावत निवासी गुढ़ा गोड़जी, मंजू पत्नी जितेंद्र एवं अन्य के द्वारा सुनियोजित तरीके से कोर्ट परिसर में आकर अधिवक्ता के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई थी। जिससे अधिवक्ता हंसराज के कान व शरीर के अन्य जगहों पर चोट आई है। इस संबंध में पुलिस थाना उदयपुरवाटी में 24 जनवरी 2023 को लिखित रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। साथ ही अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों ने मामले को प्रभावित करने के लिए हंसराज कबीर के विरुद्ध झुठे व मनगढ़त तथ्यों के आधार पर झूठा मामला दर्ज करवाया है। इस दर्ज मामले को प्रभावित करने तथा कार्रवाई से बचने के लिए अधिवक्ता के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। जो हंसराज के साथ सुनियोजित तरीके से षडयंत्र पूर्वक व उच्च राजनीतिक संरक्षण के सहयोग से की गई घटना है। जो बहुत ही गंभीर व निंदनीय है। कोर्ट परिसर में अधिवक्ता के साथ जो घटना घटी है आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने के दौरान मानवाधिकार एवं दलित संयुक्त संगठनों के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।