Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनू बीड में पुलिस चेक पोस्ट पुनः शुरू करवाने की एसपी से मांग

पुलिस चेकपोस्ट पुनः शुरू करने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

बुडाना, कासिमपुरा, जेजूसर प्रतापपुरा इत्यादि गांवों के ग्रामीणों ने की झुंझुनू बीड में पुलिस चेकपोस्ट पुनः शुरू करने की मांग

असुरक्षा और किसी अप्रिय घटना की घटना से ग्रामीणों का मन रहता है आशंकित

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बुडाना, कासिमपुरा, जेजूसर प्रतापपुरा इत्यादि गांवों के ग्रामीणों ने आज स्टेट हाईवे बीड में पुलिस चेकपोस्ट पुनः शुरू करने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी सीताराम बास बुडाना ने जानकारी देते हुए बताया कि बीड से गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर पहले पुलिस चेक पोस्ट संचालित थी लेकिन उसको हटा दिया गया है। उनका कहना था कि इस पुलिस चेक पोस्ट से आसपास के गांव के लोगों को काफी सुरक्षा की भावना महसूस होती थी क्योंकि उनके गांव की लिंक रोड यहां से होने के चलते महिलाएं या लड़कियां किसी दूसरे साधन के इंतजार में रूकती है। इसके साथ ही कहीं दूर दराज पढ़ने वाली लड़कियां भी रात देर को जब लिंक रोड पर आकर रूकती है तो उनकी सुरक्षा की दृष्टि से हैं यह पुलिस चेक पोस्ट काफी उपयोगी साबित हो रही थी लेकिन इसे हटा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर शाम के समय कुछ असामाजिक तत्व भी बैठे रहते हैं जिसके चलते अप्रिय घटना होने की आशंका से ग्रामीणों का मन भयभीत रहता है। एक बार पहले भी इसको हटा दिया गया था लेकिन दोबारा मांग की जाने पर इसको शुरू किया गया था लेकिन वर्तमान में वहां पर पुलिस चेक पोस्ट हटा दी गई है। इसलिए हमारी जिला पुलिस अधीक्षक से मांग है कि इस पुलिस चेक पोस्ट को शीघ्र ही दोबारा से चालू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में ग्रामीणों के साथ एसएफआई के जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर भी शामिल रहे।