Posted inCrime News (अपराध समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू किडनी प्रकरण में आरोपी डॉक्टर की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की उठी मांग

झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के धनखड़ हॉस्पिटल में गत दिनों लापरवाही का किडनी कांड सामने आया था जिसमें नुआ निवासी ईद बानो की संक्रमित किडनी के स्थान पर स्वस्थ किडनी को निकाल दिया गया था। ईद बानो का जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और कल शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिसके चलते आज सर्व समाज के लोगों ने झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। इससे पूर्व बड़ी संख्या में लोग शहीद स्मारक से रैली के रूप में झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। धरने पर बैठे लोगों की मांग है पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए, आरोपी डॉक्टर संजय धनखड़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और जो आरोपी डॉक्टर है उसकी संपत्ति को ट्रेस करके उस पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कीजाए, पीड़ित परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान आवंटित करने इत्यादि उनकी प्रमुख मांगे हैं। वहीं धरने पर बैठे हुए लोगों का कहना था कि ईद बानो की बॉडी अभी भी जयपुर में है और हमारी मांगे जब तक नहीं मानी जाएगी हम वहां से बॉडी नहीं लेंगे और अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। वही अपनी मां की मौत से अनजान ईद बानो के दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी धरना स्थल पर उपस्थित रहे शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू