Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – घना कोहरा बना हादसे का कारण, झुंझुनूं के एक ही परिवार के 7 घायल

चूरू – झुंझुनूं रोड पर बिसाउ के पास पलटी जीप

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण चूरू-झुंझुनूं रोड पर बिसाउ के पास जीप पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीबी अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया।अस्पताल में घायल झुंझुनूं के जाखल निवासी किशोर कुमार जांगिड़ (50) ने बताया कि उनके रिश्तेदारी में व्यक्ति की हनुमानगढ़ के रावतसर में मौत हो गई थी। जिनका शनिवार दोपहर अंतिम संस्कार होने वाला था। इसलिए परिवार के लोग वहां जा रहे थे। सुबह जल्दी घर से निकल गए थे। बिसाउ में घना कोहरा छाया हुआ था। बिसाउ-चूरू मोड़ पर कोहरे के कारण सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान जीप पलट गई।हादसे में रसूलपुरा (झुंझुनूं) निवासी पूरणमल जांगिड़ (60), मालसर निवासी विनोद कुमार (55), सुभिता (45), जाखल निवासी सुनीता जांगिड़ (47), सेहड़ सिंघाना निवासी सुमन (40), रसूलपुरा निवासी शारदा जांगिड़ (55) और किशोर कुमार जांगिड़ घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों में से ही किसी एक व्यक्ति ने हादसे की सूचना 108 पर कॉल कर दी। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को डीबी अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा वार्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट