लोगो ने कहा – सालो बाद पड़ी ऐसी ओलों की मार
किसानो की महीनो की मेहनत पर फिरा पानी
झुंझुनू, शुक्रवार को धोरा की धरती पर ओलों की ऐसी मार पड़ी की जो मंजर सामने आया उसको देखकर सवाल उठने लगा कि धरती धोरा री है या ओला री। कई स्थानों पर तो इतनी अधिक मात्रा में ओलावृष्टि हुई जिसको देखकर लगा कि ओलों से धोळी हुई धोरा री धरती। वही लोगों ने कहा कि कई सालों बाद ही ओलों की ऐसी भयंकर मार देखने को मिली है। प्रदेश के अनेक स्थानों पर किसानों की महीनों की मेहनत पर पल भर में पानी फिर गया। अलग-अलग क्षेत्रों से किसानों ने ओलावृष्टि से हुई फसल की हानि को लेकर अपने-अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए। जिसको देखकर हर किसी के मुंह से आह निकल गई। वहीं कई स्थानों पर तो खाली पड़े हुए खेतों पर भी ओलों की सफेद चादर बिछ गई तो कई स्थानों पर डामर की काली सड़क भी एकदम सफेद हो गई। दोपहर के बाद वर्षा का दौर चला जिसके बाद शाम होते-होते देर रात तक पूरे प्रदेश से ओलों की बौछार के वीडियो और फोटो सामने आने लगे। किसानों द्वारा वायरल किए गए सोशल मीडिया पर वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा था कि अनेक स्थानों पर तो ओलों की मार ने फसल को एकदम से तहस-नहस करके रख दिया वहीं कई स्थानों पर ओलों की बौछार इतनी तेज देखने को मिली कि पेड़ों की पत्तियां तक को उन्होंने झाड़ डाला।