Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video News – गंदे पानी का तालाब बना परेशानी का सबब, ग्रामीण बोले प्रशासन होगा हादसे का जिम्मेदार

वर्षों से चली आ रही समस्या, हो चुके हैं हादसे

झुंझुनू, जिले के इस्लामपुर कस्बे के वार्ड नंबर आठ में पिछले 10 _ 12 साल से गंदे पानी का तालाब लोगों के लिए परेशानी का सबक तो बना हुआ है .| साथ ही बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता | वार्ड के मोहनलाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10- 12 साल से यह गंदे पानी का तालाब यहां पर बना हुआ है और आसपास के वार्डो का गंदा पानी भी आकर यहां पर इकट्ठा होता है जिसके चलते कई बार पशु भी इसमें डूबकर काल के ग्रास बन चुके हैं वही हमेशा छोटे बच्चों को लेकर किसी अनहोनी घटना का अंदेशा भी मन में बना रहता है। वहीं उन्होंने जानकारी देते हो बताया कि सरकार द्वारा एक बार 29 लख रुपए कार्य के लिए स्वीकृत हो गए थे लेकिन फिर काम चालू नहीं हुआ और दूसरी बार तत्कालीन जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने यहां का विजिट भी किया था और 30 लख रुपए काम के लिए स्वीकृत हुए थे लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। वर्षों से यह समस्या चली आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्थान पर बिजली का ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है इसके साथ ही कभी भी छोटे बच्चों के साथ भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है और गंदे पानी के चलते दुर्गंध से भी आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो चला है वही बीमारियां फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू