Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू के धनखड़ अस्पताल पहुंची जिला कलेक्टर वहीं आरोपी डॉक्टर ने कहीं यह बात

झुंझुनू के धनखड़ अस्पताल में किडनी कांड को लेकर अपडेट

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के धनखड़ हॉस्पिटल में आज लापरवाही का किडनी कांड सामने आया था और जिला प्रशासन ने जैसे ही मामले पर सख्ती दिखाने के निर्देश दिए उससे पहले ही वहां से मरीज शिफ्ट होना भी शुरू हो गए। मौके पर झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी अन्य प्रशासनिक अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची झुंझुनू जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जहां यह बात कही……….. इसके साथ ही लापरवाही के आरोप जिन डॉक्टर संजय धनखड़ पर लगे हैं उन्होंने भी मीडिया से लंबी बातचीत की और इस दौरान उन्होंने एक बार तो मीडिया को ही पूरे मामले के लिए दोषी करार दे दिया। देखिये क्या कहा डॉ संजय धनकड़ ने …….