Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू शहर में मिट्टी ने उगली अवैध शराब की दर्जनों बोतलें

झुंझुनूं में मिट्टी मे दबी अवैध शराब की दर्जनों बोतले बरामद

झुंझुनूं के रिको स्थित वारीसपुरा रोड़ पर मिली अवैध शराब

मौके पर आबकारी सीआई ताराचंद जाखड़ और जिला आबकारी अधिकारी पहुचे

झुंझुनूं, झुंझुनूं शहर के रिको स्थित वारीसपुरा रोड़ पर मिट्टी मे दबी अवैध शराब की 3 दर्जन से ज्यादा बोतले बरामद हुई।दोपहर मे कचरा बीनने वालों मिट्टी मे दबे कट्टे हटाये तो बोतले बाहर आई। स्थानीय लोगों ने और मिट्टी हटाई तो करीब 3 दर्जन से ज्यादा पंजाब निर्मित अवैध शराब की बोतले निकली ।मौजूद लोगों ने आबकारी विभाग को सूचना दी। मौके पर आबकारी सीआई ताराचंद जाखड़ और जिला आबकारी अधिकारी पहुचे और मिट्टी बोतले निकलवा कर जप्त किया और आबकारी थाने में रखवाया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जाएगी। संभवत आबकारी निस्तारण जगह से मिट्टी लाकर यहां डाली गई थी जिस वजह से यह बोतले उसमें निस्तारण होने से बच गई थी। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां पर कचरा बीनने वालों ने उन्हें सूचित किया देखा तो कचरे के अंदर से बहुत सी शराब की बोतले निकली जिन पर पंजाब मार्क लगा हुआ है।