Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू के किडनी कांड का फरार आरोपी डॉ संजय धनकड़ गिरफ्तार

झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के धनखड़ हॉस्पिटल में हाल ही में लापरवाही का किडनी कांड सामने आया था। पुलिस में मामला दर्ज होने के उपरांत फरार डॉक्टर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकरी देते हुए बताया कि मेडिकल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर, गवाहों के बयान और मौका नक्शा के बाद जो चीज सामने आई उसके आधार पर कुछ नई धाराए भी इसमें ऐड की गई। डॉ संजय धनखड़ गुजरात की तरफ फरार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने इनको अरेस्ट कर लिया। पुलिस कस्टडी में और पूछताछ कर रहे हैं और उसमें भी कोई नई बात सामने आएगी तो उसमें भी धाराए और ऐड की जाएगी। डॉ धनखड़ के पास कुछ स्टाम्प भी मिले थे। वहीं एस पी ने बताया कि जो किडनी गायब हुई है उसका बायो मेडिकल वेस्ट हुआ है या नहीं हुआ है उसके बारे में पूछताछ की जाएगी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला ईद बानो की झुंझुनू के धनखड़ हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान संक्रमित किडनी के स्थान पर डॉक्टर संजय धनखड़ द्वारा सही किडनी को निकालने की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया था। इसके बाद उनके अस्पताल को सीज कर दिया गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर अब उनकी गिरफ्तारी की गई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू