Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पुलिस की सजगता से शिकारी खुद शिकार हो गए, कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं

षडयंत्रकारियो ने जिसे फसाना चाहा पुलिस ने न केवल उसे बचाया बल्कि असली गुनहगारों को पहुंचाया सीखचों के पीछे

षडयंत्रकारियो ने उगले राज तो हो गया काले धंधे का भंडाफोड़

झुंझुनू, आप लोगों ने वह डायलॉग तो खूब सुना होगा कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। इसी बात पर झुंझुनू पुलिस ने मुहर लगा दी है। आरोपियों ने बड़े सुनियोजित तरीके से साजिश को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई से वे अपने बुने हुए जाल में खुद ही फस गए। यानी कह सकते हैं कि खुद शिकारी ही यहां पर शिकार हो गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि षड्यंत्रकारी ठेकेदारों ने नगरपालिका के जेईएन की कार में 152 ग्राम अफीम प्लांट करवा दी थी और पुलिस को सूचना कर के जेईएन को पकड़वा दिया। लेकिन जब पूरे मामले में पुलिस को शंका हुई तो उन्होंने एक के बाद एक मामले की परतों को उतारना शुरू किया तो न केवल इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया बल्कि भारी मात्रा में डोडा पोस्त भी बरामद किया। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ की तरफ से बिसाऊ रोड होते हुए एक गाड़ी मंडावा आ रही है जिसमें अफीम है। इस सूचना पर मंडावा थाना अधिकारी सुरेश कुमार टीम के साथ पहुंचकर नाकाबंदी कर दी। उस रास्ते से जब इत्तला पर गुजर रही गाड़ी को रोका गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम नवीन कुमार मेघवाल निवासी मंडावा और वर्तमान में नगर पालिका रामगढ़ में जेईएन होना बताया। गाड़ी में अफीम मिलने के मामले पर जब वाहन चालक से पूछा गया तो उसने इस मामले पर अनभिज्ञता जाहिर की। जिस पर पुलिस को शक हुआ और आला अधिकारियों के सुपरविजन में टीमों का गठन कर गहनता से अनुसंधान शुरू किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए तो प्रकरण में एक नया खुलासा हो गया।

जिसमें स्पष्ट हुआ की नवीन कुमार जो वर्तमान में रामगढ़ में जेईएन के पद पर कार्यरत है उनके द्वारा कुछ ठेकेदारों के कार्य में अनियमितता के चलते आक्षेप लगाया गया था जिस ठेकेदार अशोक कुमार शर्मा उर्फ अशोक पुजारी व सुनील कुमार नेठवा आदि नाराज चल रहे थे। जिन्होंने अपने किसी साथी के द्वारा 152 ग्राम अफीम मंगवाई और बड़ी चालाकी से दिन के समय में ही जेईएन की गाड़ी में रख दिया और शाम के समय जब जेईएन मंडावा की तरफ रवाना हुआ तो उसकी पीछे से रेकी करते रहे ,मंडावा थाना को फोन पर सूचना कर दी। इस साजिश में मुख्य सरगना अशोक कुमार शर्मा उर्फ अशोक पुजारी व साथी सुनील कुमार नेठवा, शेखर पारीक रामगढ़ आदि शामिल थे। जिसमें पुलिस ने अशोक कुमार शर्मा उर्फ अशोक पुजारी व उसके साथियों सुनील कुमार नेठवा व शेखर पारीक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मुख्य सरगना अशोक कुमार शर्मा और अशोक पुजारी ने पूछताछ में कई राज उगले तो रामगढ़ में इसके कब्जे की हवेली में रखे3 क्विंटल 71 किलो डोडा पोस्त और बरामद हुए। जिस पर इसके खिलाफ पुलिस थाना रामगढ़ में भी अलग मामला दर्ज किया गया। वही पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार इस रैकेट में और लोगों के शामिल होने तथा अन्य कई राज खुलने की संभावना भी बनी हुई है।