Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मिठाई की थैली में से निकला शर्मसार कर देने वाला समाचार

प्रसिद्ध ब्रांड की थैली में डालकर दिया शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम

नवजात को फेंकने के लिए चुना बेहद ही शर्मसार कर देने वाला तरीका

प्रसिद्ध मिठाई के प्रतिष्ठान की बैग में मिला नवजात का शव

झुंझुनू जिले के बुहाना की बालास बणी में मिला नवजात का शव

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बुहाना की बालास बणी में सोमवार को एक नवजात बच्ची का शव प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार के बैग से बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले सूबेदार मेजर राजेश कुमार सुबह पक्षियों को दाना डालने के लिए रोज बणी में जाते हैं। आज भी वह सोमवार को करीब 11:00 बजे बणी में पक्षियों को चुगा डालने के लिए गए तो वहां पर उन्होंने एक पेड़ के पास मिठाई के बैग में कुछ पड़ा हुआ दिखाई दिया। जब उन्होंने लकड़ी से बैग को देखा तो उसमें नवजात बच्ची का शव था। जिस पर उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी और 108 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। वहां से एंबुलेंस के कर्मचारी नवजात को अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो वह मृत पाया गया। अस्पताल की डॉक्टर पूनम डैला ने बताया कि सर्दी के कारण भ्रूण का शरीर सख्त हो गया था और काफी देर पहले इसकी मौत हो चुकी थी। वही डॉक्टर ने संभावना जताई है कि या तो इसकी मौत अर्ली मॉर्निंग में हुई है या फिर देर रात को हुई है। वही नवजात की सूचना पर बुहाना पुलिस के एएसआई विजय भड़िया मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।