Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सीडीएस रावत के साथ शहीद हुए घरड़ाना के लाल कुलदीप राव के परिजनों का किया सम्मान

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने किया सम्मान

शहीद कुलदीप सिंह राव की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम अगले माह में संभावित

झुन्झुनू, जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को घरड़ाना के शहीद कुलदीप राव के पिता रणधीर राव को शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर जिला स्तरीय सम्मान दिया गया।गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर जिले के शहीद हुए परिजनों का सम्मान किया जाता है। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस पर कुलदीप राव के परिजनो का समान किया जाना था, उस समय उनके परिजन जिले से बाहर होने के कारण इन्हें यह सामान नहीं दिया जा सका। जिसके चलते आज गुरुवार को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उनका यह समान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, एलडीएम रतन लाल वर्मा मौजूद रहे। शहीद के पिता रणधीर सिंह ने बताया कि सम्भवतः अगले माह में शहीद कुलदीप सिंह राव की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम रखा गया है जिसकी तैयारियां चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुलदीप सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे। 8 दिसंबर, 2021 की सुबह जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के 14 लोगों को लेकर जा रहा भारतीय वायु सेना का एमआई-17वी5 (Mi-17V5) हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था।