Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिला परिवहन कार्यालय में लगी आग

हजारों की संख्या में फाइलें जलकर हुई खाक

झुंझुनू, झुंझुनू जिला परिवहनकार्यालय में गत मध्य रात्रि को आग लग गई। जिसके चलते हजारों की संख्या में परिवहन विभाग के दो-तीन कमरों में रखी हुई फाइलें जलकर खाक हो गई। जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की घटना रात्रि को सवा एक बजे के लगभग हुई। इसमें मुख्य बिल्डिंग के दो-तीन कक्षों में आग लग गई। आग का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया गया। इसके साथ ही परिवहन विभाग के कार्यालय के कर्मचारी और अग्नि शमन दल के कार्मिकों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं जिला परिवहन अधिकारी जांगिड़ जानकारी देते हुए बताया कि इन दो तीन कक्षों को रिकॉर्ड रूम के रूप में काम में लिया जा रहा था। इसमें 30 – 40 हजार फाइले हो सकती है जिनमें से आधी फायले जलकर नष्ट हो गई। वही इन कमरों के पास खड़ी जिला परिवहन अधिकारी की गाड़ी का एक शीशा भी चटख कर टूट गया। वही जली हुई फाइलो के ढेर में से सुबह तक भी गर्मी महसूस की जा रही थी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू