Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पेड़ा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग-फिरौती मामला : फायरिंग करने वालो को पकड़ने के लिए पुलिस को करनी पड़ी हवाई यात्रा

सड़क, रेल मार्ग और हवाई यात्रा के साथ हजारों किलोमीटर यात्रा के बाद मुख्य तीन आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा में मशहूर पेड़ा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में मुख्य इनामी आरोपी दीपू चौराड़ी,प्रिंस राठौड़, प्रदीप पहलवान को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। मुलजिमों ने लालचंद पेडा की मशहूर दुकान पर फायरिंग कर एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी। आरोपी दीपू चौराड़ी, प्रिंस राठौड़ पर 50000 -50000 के राज्य स्तरीय व 25000 – 25000 रुपए के जयपुर पश्चिम पुलिस के इनामी व प्रदीप पहलवान ₹25000 का जिला स्तरीय अपराधी है। आरोपियों को एमपी और जयपुर से दस्तयाब किया गया। वहीं आरोपी जिला स्तर के टॉप टेन की सूची में शामिल है। जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गांव महपालवास में हुई हत्या व जयपुर में करघनी थाना इलाका में हत्या के प्रकरण में भी आरोपी वांछित हैं। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 9 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इस पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्वारा स्वयं निगरानी की जा रही थी। वही फायरिंग की घटना के षड्यंत्र में शामिल दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 दिसंबर को शाम के समय लालचंद पेडे की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार यूवको ने फायरिंग कर फिरौती मांगने की घटना को अंजाम दिया था और साथ ही फिरौती का एक कागज भी दुकान में फेंका था। कागज में लिखा हुआ था कि एक करोड रुपए तैयार कर लेना वरना एक गोली आज तो तेरी दुकान पर चली है अगली बार सीधे तेरे ऊपर चलेगी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना ज्यादा खलीफा बढ़ाने की कोशिश मत करना नहीं तो तेरी मौत का तो खुद जिम्मेदार होगा और उसके नीचे दीपक चौराड़ी, प्रदीप पहलवान, प्रिंस डीडवाना नाम लिखा हुआ था और नीचे बड़े अक्षरों में क्षत्रिय गैंग भी लिखा हुआ था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू