Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भी किया नामांकन दाखिल

कहा – भाजपा और कांग्रेस दोनों ने झुंझुनू जिले का किया बंटाधार

झुंझुनू, उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक एवं राजस्थान सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने भी आज निर्दलीय के रूप में झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अपना पर्चा दाखिल कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही झुंझुनू जिले का बंटाधार किया है। भाजपा की प्रदेश में पांचवीं बार और केंद्र में चौथी बार सरकार है। वहीं कांग्रेस एक परिवार तक सीमित रही है। इतने साल हो गए झुंझुनू में एक जाति का ही शासन रहा है। दोनों ही पार्टियों ने झुंझुनू को कुछ नहीं दिया। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी यहां से आई हुई चली गई सिर्फ घोषणाएं होती है धरातल पर कुछ काम नहीं होता। जनता ने भाजपा कांग्रेस को दोनों को मौका दिया है एक बार मुझे मौका दीजिए झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र की काया पलट कर देंगे। दलाली और ठेकेदारी प्रथा ख़त्म कर देंगे। किसी एक परिवार या एक जाति तक नहीं बल्कि 36 कौमों तक राज की पावर जाएगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू