Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकांड : दो आरोपी और गिरफ्तार, गब्बर गिरफ्त से दूर

आकाश उर्फ टोनी को शरण देने तथा उमेश बाबल नामजद आरोपी निवासी हंसासर गिरफ्तार

झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने आज प्रेस वार्ता में दी जानकारी

झुंझुनू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया चर्चित हत्याकांड में पुलिस को और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने आज प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकांड में आकाश उर्फ टोनी को शरण देने तथा उमेश बाबल निवासी हंसासर को गिरफ्तार किया गया है। उमेश बाबल इसमें नामजद आरोपी है और इसके ऊपर ₹5000 का इनाम भी घोषित किया गया था। साथ ही अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में पुलिस अभी तक 6 लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है इस प्रकार कुल मिलाकर 8 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। वही अभी तक इस मामले में गब्बर गैंग का नाम काफी उभरकर सामने आया था और आरोपी गब्बर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।