Video News – मंत्री गुढ़ा पर पड़ गए चार पांच हजार आदमी ! देखिए खबर कहां पर

झुंझुनू, राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढा इन दिनों पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की शान में लगातार खूब कसीदे पढ़ रहे हैं। इनका ताजा वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह सचिन पायलट के किसान सम्मेलन को लेकर मंत्री गुढा द्वारा जनसंपर्क के दौरान कार्यक्रम का बताया जा रहा है। मंत्री गुढा सचिन पायलट की शान में कसीदे पढ़ते हुए कह रहे हैं कि यह बहुत बड़े परिवार के आदमी है इतने बड़े आदमी ने हम पर विश्वास किया है। वही आगे उन्होंने ठेठ मारवाड़ी अंदाज में कहा कि जब मैं एक बार दोसा गया था तो मेरे ऊपर चार पांच हजार आदमी पड़ गए और कहा कि यो पायलेट की मदद करबालो आदमी है। वहीं गुढ़ा ने उनको राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता बताया और साथ ही कहा कि राजस्थान की राजनीति में उदयपुरवाटी की क्या भूमिका होगी उन्होंने कहा कि शेखावाटी का यह पहला प्रोग्राम है और वह भी उदयपुरवाटी में होगा। आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान की 200 सीटों में से उदयपुरवाटी जय बोलने वालों में से नहीं जय बुलाने वालों में होगा।

YouTube video