Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – गुढ़ा गौड़जी में ज्वैलर की दूकान से सामान बाहर फेका, एसपी से लगाई गुहार

गुढ़ा गौड़जी के ज्वैलर राजेंद्र प्रसाद सोनी ने जिला पुलिस अधीक्षक को लगाई गुहार

राजनीतिक संरक्षण का लगाया आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गुढ़ा गौड़जी के ज्वैलर राजेंद्र प्रसाद सोनी ने आज लोगों के साथ मिलकर जिला पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाई। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पिछले 18 साल से मेरे पास एक दुकान है जिसको मैंने डेढ़ लाख रुपए में अनुबंध पर खरीदी थी। आज सुबह अचानक मेरे पास फोन आया कि आपकी दुकान का सारा सामान रोड पर बाहर फेंक दिया है आप सामान ले जाओ। इससे पहले ज्ञापन में बताया गया कि 3 जून 2021 को अचानक रात को दुकान बेचने वाले ने दुकान पर अपना ताला लगाकर शटर के सामने ईटों से चिनवाई करवा दी थी। पूरे शहर के व्यवसायियों द्वारा विरोध और गुढ़ा बाजार बंद करने पर प्रशासन ने ईंटे हटवा दी और उसका रास्ता खुलवाया और दुकान मुझे सम्भला दी गई। फिर प्रशासन के हटते ही दुकान खोलते ही गोली मार देने की धमकी दी गई जिसके चलते साल भर से वह चुपचाप घर पर बैठा रहा। ज्ञापन में पुलिस प्रशासन पर भी राजनीतिक दबाव होने का आरोप लगाया गया है जिसके चलते वे उचित कार्रवाई नहीं कर पा रहा था। वही ज्ञापन में बताया गया कि जितेंद्र सिंह ने भी 25 दिन पहले फोन करके 8 लाख रु लेने और दुकान छोड़ने की बात कही थी। जिसके बाद 15 जुलाई 2022 को मेरी दुकान तोड़कर 20 लाख रुपए के सोने चांदी का सामान बाहर फेंक दिया। साथ ही दुकान के हिसाब किताब के कागजात भी गायब है। वही बताया गया कि गुढ़ा गौड़जी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की गई जिसके चलते पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई है।