Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), विशेष

Video News – इस्लामपुर में नवरात्रि पर निकाली भव्य कलश यात्रा

पावर धाम मंदिर के भव्य पंडाल में आयोजित होगा दुर्गा पूजा महोत्सव

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे में आज नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 131 सुसज्जित कलशो के साथ महिलाओं ने यह कलश यात्रा निकाली। इसमें सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरुष शामिल रहे। बाजार के बड़ा मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा मुख्य बाजार एवं कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई दुर्गा पूजा महोत्सव स्थल पावरधाम बालाजी मंदिर पहुंची। रास्ते में कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह जगह भक्त जनों द्वारा स्वागत किया गया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई वर्षों से लगातार पावरधाम बालाजी मंदिर में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी भाग लेते हैं। पूरे 9 दिन विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन भी इस दौरान आयोजित किए जाते हैं। वही सुबह-शाम भव्य महा आरती का आयोजन किया जाता है। नवरात्रि के 9 दिन के इस उपासना के पर्व के उपरांत मां दुर्गा की भव्य विसर्जन यात्रा भी निकल जाती है, और प्रसाद वितरण के साथ इस आयोजन का समापन होता है।

शेखावाटी लाइव के लिए इस्लामपुर से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट