Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – प्रधान माया गुर्जर के ट्रेप मामले में गुर्जर समाज ने जताया आक्रोश

विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रधान माया गुर्जर को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे मामले में फंसाया गया- पूर्व विधायक चौधरी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] भेरूघाट पर प्रधान माया गुर्जर के ट्रेप मामले में सर्व समाज संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि पंचायत समिति की प्रधान माया गुर्जर, विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर, प्रधान देवर भोलाराम को सीकर एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की थी। सीकर एसीबी के डिप्टी राजेश कुमार जांगिड़ के अनुसार शिकायत पर करीब 8 महीने से एसीबी की टीम इनके पीछे लगी हुई थी। परिवादी सुरपुरा निवासी भंवरलाल शेखावत ने एसीबी में दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रधान, वीडीयो, जेटीओ पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि ट्रेप प्रकरण में प्रधान माया के देवर भोलाराम को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। साथ ही विकास अधिकारी बाबूलाल रेगर को चूरू से राउंडअप किया। वहीं जेटीओ नरेंद्र जांगिड़ के फोन पर ₹33000 केश डलवाए थे। जिसकी एसीबी ने पुष्टि की है। इस मामले में उदयपुरवाटी भैरुं घाट में गुर्जर समाज के साथ सर्व समाज के संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। जहां पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि प्रधान माया गुर्जर ईमानदार व सहनशील महिला है। जिसके साथ राजनीतिक षडयंत्र पूर्वक धोखा किया गया। माया बहिन को न्याय दिलाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। शिवा खटाना ने कहा कि राजनीतिक तंत्र के माध्यम से बहन प्रधान माया को बचाया जा सकता है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश गुर्जर ने कहा कि प्रधान के खिलाफ जो राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया वो कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन इस मामले में अमल करें, वरना जल्द ही विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशोर सैनी ने कहा कि जिस प्रकार का षड्यंत्र प्रधान को फंसाने में किया गया है वह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी ने कहा कि जिस प्रकार का षड्यंत्र वर्तमान विधायक एवं मंत्री के द्वारा रचा जा रहा है। उसके षड्यंत्र को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान मंत्री गुढ़ा व प्रधान समर्थकों के बीच नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद मंत्री राजेंद्र गुढ़ा वहां से चले गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान उप प्रधान लोकेश कंवर, शीथल सरपंच संजू, छापोली पूर्व सरपंच जगदीश सैनी, पंचायत समिति सदस्य सुमन, पौंख सरपंच कोमल शेरावत, भोपाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य बसंत चौधरी, उप प्रधान प्रतिनिधि महिपाल सिंह शेखावत, दीपेंद्र सिंह शेखावत इंद्रपुरा, शीशराम खटाना, सुरेश मीणा किशोरपुरा, दिनेश औलखा, चिराना सरपंच भुदर मल सैनी, गोरी शंकर सैनी, अजय तसीड़, नांगल सरपंच आशकरण गुर्जर, त्रिलोक गुर्जर, जगदीश सैनी नांगल, श्याम छींपा सहित हजारों लोग मौजूद थे।