Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – गुरुजी का गड़बड़झाला : झुंझुनू जिले में धोखाधड़ी मामले में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

एसीबीईओ सज्जन कुल्हार को धोखाधड़ी के मामले में किया गिरफ्तार

जमीन खरीद पर 20 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने का है आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में शिक्षा विभाग के अधिकारी को 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी बिशनपुरा गांव निवासी और सूरजगढ़ में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत सज्जन कुल्हार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगवान फार्म हाऊस सेहीकलां के विनोद सांगवान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी ढाई बीघा जमीन की खरीद के लिए सज्जन सिंह कुल्हार निवासी बिशनपुरा के साथ साठ लाख रुपयों में सौदा हुआ था। जिसकी रजिस्ट्री कराने के बाद सज्जन सिंह ने उसे तीस लाख रूपये दिए और बाकी तीस लाख रूपये के दस दस लाख के तीन चैक सज्जन सिंह ने उसे थमा दिए। कुछ समय बाद सजन सिंह ने उसे दस लाख रूपये और देने के बाद एक चैक वापस ले लिया। शेष 20 लाख रूपये के दो चेक सजन सिंह ने बैंक में ब्लॉक करवा कर आरोपी के रूपये हड़प लिए। जिस पर विनोद ने आरोपी के खिलाफ 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा मामला दर्ज कराया था। एएसआई रोहिताश सिंह ने बताया कि मामले की अनुसंधान के बाद सज्जन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सज्जन कुल्हार मिडिया के केमरो के सामने आने से भी बचते नजर आये ।