Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News : थोड़ी सी पी है, कुणसो गुनाह कर दियो भाया – रोडवेज का शराबी चालक बोला

रोडवेज के शराबी चालक का वीडियो हुआ वायरल

गुढ़ागौड़जी ट्रैफिक पुलिस ने चालक को पकड़ा, ट्रैफिक कर्मियों से बोला – मैंने कभी किसी को मना नहीं किया

झुंझुनू, आपने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का वह गाना तो सुना ही होगा जिसके बोल है थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है। ऐसा ही वाक्या गुढ़ागौड़जी में देखने को मिला है। दरअसल गुढ़ागौड़जी ट्रैफिक पुलिस ने रोडवेज के शराबी चालक को पकड़ा मौके पर शराबी चालक का मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में साफ तौर पर शराबी चालक कह रहा है कि मैंने थोड़ी पी है इसमें क्या हो गया, कौन सा गुनाह कर दिया । मैंने कभी किसी को कभी मना नहीं किया। सब पीते हैं। कल देर शाम श्रीमाधोपुर डिपो की एक बस जिसके नम्बर RJ23 PA 6510 जो जयपुर से झुंझुनू आ रही थी । बीच रास्ते एक सवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। रोडवेज ज्यो ही गुढ़ागौड़जी थाने के पास पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने शराबी रोडवेज चालक को नीचे उतार लिया और थाने ले गई एमवी एक्ट में कार्रवाई की। वही गाड़ी में बैठे 40 से 50 परीक्षार्थी और सवारी बैठी थी जिनको अन्य वाहन से रवाना कर दिया गया।