Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू शहर में बिना डॉक्टर के चल रहा था अस्पताल, चिकित्सा विभाग, ड्रग्स कंट्रोलर और पुलिस टीम पहुंची एक साथ

झुंझुनू में बिना डॉक्टर के चल रहे अस्पताल पर हुई कार्रवाई

ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत ज़म ज़म अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग और सहायक औषधि नियंत्रक ने की संयुक्त कार्रवाई

झुंझुनूं, झुंझुनू शहर में आज बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहे अस्पताल पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत झुंझुनू स्वास्थ्य विभाग और सहायक औषधि नियंत्रक ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बगैर एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहे ज़म-ज़म अस्पताल को पकड़ा है। अफसाना जोहड़ के पास पिछले तीन वर्ष से अस्पताल संचालित होना बताया जा रहा है । जिसमे बीएससी नर्सिंग कर्मी और ANM दोनों मिलकर अस्पताल चला रहे थे । मौके पर अस्पताल संचालक इमरान को टीम अपने साथ पूछताछ के लिए साथ ले गई। झुंझुनू CMHO राजकुमार डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक औषधि नियंत्रण ने अस्पताल में दवाइयां को सीज किया है वहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।