Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 9 महीने में बबलू चौधरी से सर्वे में कैसे आगे निकल गए राजेंद्र भाम्बू ? प्रेस वार्ता में उछला सवाल

प्रभारी मंत्री के सामने डॉ कमलचंद सैनी की प्रेस वार्ता में उछला सवाल

झुंझुनू, सैनी समाज से टिकट की दावेदारी कर रहे डॉक्टर कमलचंद सैनी द्वारा मुख्यमंत्री की समझाइश के बाद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया जा चुका है। इसको लेकर आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि बगावत करना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं रही है। इस पर उनको याद दिला गया कि भाजपा में तो बगावत करने पर ही टिकट मिलती है तो उनका कहना था ऐसा नहीं है। पार्टी सर्वे करती है इस पर उनसे सवाल किया गया कि ऐसा क्या हुआ की 9 महीने में ही जो बबलू चौधरी सर्वे में आगे थे वह अब 9 महीने बाद ही सर्वे में राजेंद्र भाम्बू से पीछे हो गए। इस प्रकार कई ज्वलंन्त सवाल इस प्रेस वार्ता में किए गए। भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी का प्रेस वार्ता में उपस्थित नहीं होना पत्रकारों में चर्चा का विषय रहा। वही डॉक्टर कमलचंद सैनी से भी मीडिया द्वारा तीखे सवाल किए गए देखिए पूरी प्रेस वार्ता का नजारा।