Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – हन्ड्रेड परसेंट झुंझुनू से भाजपा का सुपड़ा हो जाएगा साफ – डॉ राजकुमार शर्मा

भाजपा के सांसदों की नहीं चलती दिल्ली में

पदमश्री शीशराम ओला की डॉ राजकुमार शर्मा ने की तारीफ

झुंझुनू, नवलगढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा प्रेस वार्ता करने के लिए झुंझुनू पहुंचे तो पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि हन्ड्रेड परसेंट इस बार झुंझुनू जिले से भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा क्योंकि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है और झुंझुनू जिला तो वैसे भी कांग्रेस की विचारधारा से सहमत रहता आया है। पिछली बार भाजपा की सिर्फ एक सीट आई थी इस बार सातों की सातों सीट कांग्रेस की आएंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार द्वारा जो फ्लैगशिप योजनाएं चलाई गई हैं आम जनता में इसका शानदार प्रभाव गया है। भाजपा के लोगों में खलबली मची हुई है जिसके चलते बार-बार केंद्र से भी नेता यहां भेजे जा रहे हैं। वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब तक पदम श्री शीशराम ओला थे उन्होंने यहां पर कुछ लाने का ही प्रयास किया है किसी भी चीज को यहां से जाने नहीं दिया। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती थी तो दिल्ली में शीशराम ओला का वर्चस्व रहता था लेकिन यदि कोई लाई हुई चीज को भी है वापस भेज रहे हैं तो यह इन्हीं लोगों की कमी है। दो बार से भाजपा के सांसद बन रहे हैं इनकी दिल्ली में कोई नहीं सुनवाई करता।