Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – लाल कोठी पर 15 दिन पहले हो जाती कार्रवाई तो नही गवानी पड़ती हमारे साथी को जान

3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हत्यारे

एसएफआई द्वारा प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन

झुंझुनू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झझड़िया के हत्यारे 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और जिन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता को लेकर आरोप लगे थे उन पर भी कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते आज छात्र संगठन एसएफआई द्वारा प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के हत्यारों को व साजिश में शामिल सभी लोगों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जाए। शहर में स्थित कोतवाली की सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए लिप्त पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। वही राकेश झझड़िया के परिवार को मुआवजा भी दिया जाए। एसएफआई के प्रदेश महासचिव सोनू जिलवा ने जानकारी देते हुए बताया कि लाल कोठी पर जो पुलिस कार्रवाई की गई है यदि यह 15 दिन पहले हो जाती तो हमें हमारा एक साथ ही नहीं खोना पड़ता। यह पुलिस एक चूक हुई है। हलाकि उनका मानना था कि इस कार्रवाई से होने वाली बदमाशी में जरूर अंकुश लगेगा। वही इस अवसर पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर सम्पूर्ण राजस्थान में उग्र आंदोलन की बात भी छात्र नेताओ द्वारा कही गई। विरोध प्रदर्शन में पंकज गुर्जर, सचिन चोपड़ा ,कपिल चोपड़ा, निकिता शर्मा, शोएब खान, अनीश सहित बड़ी संख्या में एसएफआई कार्यकर्ता शामिल थे।