Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में गाड़ी से टक्कर मार कर जान से मारने की कोशिश !

शराब ठेके को लेकर रंजिश, आरोपी पहले भी कर चुके हैं मारपीट

खातियों की ढाणी के पास की घटना, घायल बीडीके अस्पताल में भर्ती

झुंझुनू, सदर थाना इलाके के खातियों की ढाणी के पास एक व्यक्ति को गाड़ी से टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश की गई। टक्कर से गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल होने पर एक व्यक्ति को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल व्यक्ति सरदार सिंह ने बताया कि 24 जून रात करीब साढे सात बजे सरदार सिंह और सुरेन्द्र सिंह एक ही गाड़ी में सवार होकर देरवाला से फतेहसरा गांव जा रहे थे। इस दौरान इस दौरान खातियों की ढाणी के पास दो तीन गाडिय़ां और दो बाइक पर आठ दस लोग सवार होकर आए। उनकी की गाड़ी को टक्कर मार दी। नीचे उतारकर गाड़ी से टक्कर मार दी। आगे चल रही गाड़ी में सवार लोगों ने मारपीट की। घायल कर आरोपी फरार हो गए। अस्पताल में भर्ती सरदार सिंह ने बताया कि सुमित (35) पुत्र राजवीर, मुकेश पुत्र अम्मीलाल के नेतृत्व में बदमाश आए थे। आरोपी अवैध शराब का काम करते हैं। सरदार सिंह ने बताया कि उनके साथी सुरेन्द्र का भी देरवाला में शराब का ठेका है। इस बात को लेकर सुरेन्द्र सिंह और उनसे रंजिश रखते हैं। दो तीन दिन पहले भी आरोपियों ने मारपीट करने की कोशिश की थी। इस सम्बन्ध में सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रात हुई घटना के लिए भी सदर थाने में रिपोर्ट दे दी गई है। पुलिस ने घायल सरदार सिंह के बयान ले लिए हैं।