Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू जिले में पुलिस वाले के घर पर ही चोरों ने किया हाथ साफ, विधायक के है सुरक्षाकर्मी

नगदी सहित लाखों के सोने चांदी के गहने किए पार

झुंझुनू जिले के पिलानी की है घटना

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे से एक पुलिसकर्मी के घर से ही चोरों के हाथ साफ करने की खबर निकल कर सामने आ रही है। विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 के मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी राजगढ़ पुलिस थाने में ड्यूटी है तथा राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया के एस्कॉर्ट में शामिल है जिसके चलते वह ड्यूटी पर था और पीछे से उनकी पत्नी भी शादी में गई हुई थी। साथ ही उनके ऊपर रहने वाले किराएदार भी शादी में गए हुए थे। किराएदार जब वापस लौट कर आए तो उन्हें दरवाजा खुला पड़ा दिखाई दिया और घर के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। किरायेदारों ने इसकी सूचना घर के मालिक को दी। पुलिसकर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि घर पर रखे हुए 20 – 30 हजार रु नगद के साथ पत्नी के सोने चांदी के आभूषण चोर चुराकर ले गए चोरी किये गए सारे सामान की कीमत लगभग 10 -11 लाख रु है। वही उनका कहना था कि सीसीटीवी में दो बंदे दिखाई दे रहे हैं और रात को 2:00 से लेकर 2:45 के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में पिलानी पुलिस थाने में सूचना दे दी गई है। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।