Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में आरोपी को 20 साल की सजा सुनाने के साथ लगाया एक लाख रूपए का जुर्माना

12 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का था मामला

झुंझुनू, झुंझुनू में पोक्सो कोर्ट ने 12 साल नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के अगवाना खुर्द निवासी आरोपी प्रदीप कुमार को 20 साल के कठोर कारावास सजा व 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। मामले के अनुसार आरोपी प्रदीप कुमार ने 10 जनवरी 2021 को पीड़िता को फोन कर बहला फुसलाकर सुनसान जगह बुला दिया। उसके बाद एक ट्रक में बैठाकर अजमेर ले गया। वहा से 15 -20 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ट्रक में पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। बच्ची ने विरोध किया तो उसे जान से माने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजसंमद में पकड़ लिया । इस संबंध में पीड़िता के परिजनां की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर तुरन्त प्रभाव से पोक्सो कोर्ट में चालान पेश किया। अभियोजन की ओर से 13 गवाह व 32 दस्तावेज पेश किए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी प्रदीप को 20 साल के कठोर कारावास व 1 लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। राज्य सरकार की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक ओमप्रकाश सैनी ने पैरवी की। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू