Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में क्रेशर मालिक पर गाड़ी में सवार होकर आए बदमशों ने किया जानलेवा हमला

खतेहपुरा निवासी एवं उदयपुरवाटी में क्रेसर के मालिक जयप्रकाश पर हुआ हमला

क्रेसर के मालिक की गाड़ी में तोड़फोड़ कर मौके से हुए फरार

झुंझुनू, झुंझुनू में बदमाश एक के बाद एक मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं। चंद रोज पहले जहां मोडा पहाड़ के पास रॉयल्टी कर्मचारियों के संघर्ष में गाड़ियों में तोड़फोड़ होने का बड़ा मामला सामने आया था। वहीं मंगलवार की रात को मोड़ा पहाड़ के पास मस्तराम आश्रम जाने वाले मार्ग पर रात को गाड़ियों में आए बदमाशों ने 3 दुपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की थी। अभी तक यह मामले समाचारों की सुर्खियों में बने हुए थे कि आज बदमाशों ने बेखौफ होकर एक और घटना को अंजाम दे दिया। झुंझुनू जिला मुख्यालय से इंडाली की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज के पास खतेहपुरा निवासी एवं उदयपुरवाटी में क्रेसर के मालिक पर धारदार हथियार और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खतेहपुरा निवासी क्रेशर मालिक जयप्रकाश अपने घर से निकलकर रेलवे अंडर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाकर बैठे हुए लोगों ने उनकी गाड़ी के आते ही गाड़ी के आगे गाड़ी लगा कर लाठी सरियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने क्रेशर मालिक की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वही उधर से गुजर रहे राहगीर दिग्विजय सिंह ने घायल पड़े हुए जयप्रकाश को देखा तो झुंझुनू के मेट्रो हॉस्पिटल में लाकर भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर परिजनों एवं परिचित लोगों की भीड़ जुट गई। अस्पताल पहुंचाने वाले दिग्विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे अंडर ब्रिज के अंदर भीड़ जुटी हुई थी गाड़ी टूटी हुई थी और एक चेंबर में उनके पैर लटके हुए थे वहां पर पता चला कि गाड़ियों में आए हुए लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वही झुंझुनू में इस तरह की एक के बाद एक हो रही वारदातों के चलते लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।