Video News – झुंझुनू में आज गहलोत सरकार को बताया गूंगी बहरी और तोतली सरकार

खाजूवाला रेप प्रकरण को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने जताया विरोध

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

कहा- सुरक्षा करने वाले ही दरिंदगी शामिल तो इंसाफ की उम्मीद कहां से

झुंझुनू, खाजूवाला रेप प्रकरण को लेकर आज झुंझुनू भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध जताया। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण के नेतृत्व में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा करने वाले ही दरिंदगी में शामिल हो तो ऐसे में आम जनता इंसाफ की उम्मीद कहां से कर सकती है। वहीं प्रकरण को लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी । महिला मोर्चा ने राज्य सरकार पर नाकामी के आरोप भी लगाए।